• Breaking News

    फिल्लौरी ट्रेलर रिव्यु / कहानी अनुमान / कमाई अनुमान , नाम शबाना ट्रेलर रिव्यु / पूरी कहानी अनुमान / कमाई अनुमान , बद्रीनाथ की दुल्हनिया ट्रेलर रिव्यु / पूरी कहानी अनुमान / कमाई अनुमान / फिल्म अनुमान , क्या 2019 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे ?

    Header Ads

    Sunday, 5 February 2017

    फेसबुक पैसा कैसे कमाता है ? / How do Facebook makes money?

    फेसबुक पैसा कैसे कमाता है ? / How do Facebook makes money?
    नमस्ते दोस्तों
    आज फेसबुक दुनिया में छाया हुआ है ! फेसबुक पर कोई भी फ्री में sign up करके उसकी सुविधाओ का लुफ्त उठा सकता है! फेसबुक हमेशा से ही फ्री रहा है और आगे भी फ्री ही रहेगा ! पर आपने कभी ये  सोचा की अगर फेसबुक की सारी सुविधाएं एकदम फ्री हैं तो फेसबुक पैसा कहाँ से कमाता है ! फेसबुक इतना दानवीर तो नही होगा की खुद घाटे में जा कर हमें फ्री सुविधाएं दे ! कोई तो माध्यम होगा ही झा से फेसबुक को पैसा मिलता होगा नहीं तो बिना बात ही थोड़ी मार्क ज़ुकरबर्ग ने इतनी बड़ी कंपनी खोल दी होगी

    तो आइये जानते हैं फेसबुक के बारे में -:

    कल मैं एक स्टोर पर गया कुछ सामान खरीदने ! जब मैं उस स्टोर के अंदर गया तो मैंने पाया की वह पर वो सामान नहीं है !  तो मैं वह से खाली हाथ वापस आ गया ! जब मैं घर पंहुचा तो मेरे पास कुछ काम नहीं था करने के लिए तो मैंने अपनी जेब  से अपना फोन निकल और उसमे फेसबुक खोल कर स्क्रॉल करने लगा ! जब मैं अपने फेसबुक की timeline  देख रहा था तो मैं ये देख के हैरान हो गया की जिस स्टोर से मैं अभी खाली हाथ वापस आया हु उस स्टोर की ad मेरे सामने थी! मतलब फेसबुक मुझको उसी ब्रांड के स्टोर की ad दिखा रहा था जहाज़ मैं अभी आया हु ! उस दिन मुझे पूरी रात नींद नही आयी इसी सोच मैं की फेसबुक को ये कैसे पता लगा की मैं उस स्टोर में गया था ! क्या ये केवल एक coincident था या कोई जादू ? इसी question का answer ढूंढने के लिए मैं अगले दिन फिर से किसी और ब्रांड के स्टोर में गया! फिर मैने दोबारा घर पे फेसबुक देखा तो फिरसे वही हुआ ! जिस स्टोर में में गया था उस स्टोर की ad मेरे फेसबुक timeline पे थी ! उसी दिन शाम लो मैंने ये बात अपने दोस्त को भी बताई तो वो भी हैरान हो गया ! क्योकि उसके पापा सॉफ्टवेर इंजीनियर हैं तो उसने मुझसे बोला की वो रात को अपने पापा से इस बारे में बात करेगा और फिर अगले दिन मुझे बताएगा की इसके पीछे की सच्चाई क्या है!
    अगले दिन मेरे दोस्त ने मुझे सब कुछ समझाया जो उसके पापा ने उसे समझाया था !
    उसने मुझे बताया की जो हमने फेसबुक पर देख उसे target marketing बोलते हैं ! 
    जब मैं उस स्टोर मैं गया तो मेरे फ़ोन की location  on थी जिसे मेरे फ़ोन में installed फेसबुक app ने डिटेक्ट कर लिया और उसे मेरी प्रेफ़रेंस लिस्ट में डाल दिया ! जो ad  मुझे फेसबुक पे दिखाई दी वो उसी प्रफरेंस लिस्ट के हिसाब से दिखाई दी  जिसका फेसबुक को पैसा मिलता है!
    उसी दिन मुझे पता चला की फेसबुक पर सब कुछ फ्री होने के बावजूद भी फेसबुक पैसा कहा से कमाता है? 
    इसका उत्तर है target मार्केटिंग!
    तो दोस्तों आपको ये पोस्ट केसा लगा ?
    अगर अच्छा लगा तो हमारे फेसबुक पेज को लिखे करके हमें फॉलो कीजिये ताकि आपको आगे भी ऐसे ही और इससे भी अच्छे ब्लॉग पड़ने को मिलते रहे नीचे वाले लिंक पे क्लिक करके आप हमारे फेसबुक पेज पर जा सकते हैं
    हमारे फेसबुक पेज के लिए यहाँ क्लिक करें

    जय हिन्द 
    जय भारत 

    वन्दे मातरम   

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel