• Breaking News

    फिल्लौरी ट्रेलर रिव्यु / कहानी अनुमान / कमाई अनुमान , नाम शबाना ट्रेलर रिव्यु / पूरी कहानी अनुमान / कमाई अनुमान , बद्रीनाथ की दुल्हनिया ट्रेलर रिव्यु / पूरी कहानी अनुमान / कमाई अनुमान / फिल्म अनुमान , क्या 2019 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे ?

    Header Ads

    Monday, 6 February 2017

    क्या शाहरुख़ खान की रईस सच में एक गैंगस्टर की असल ज़िन्दगी पर आधारित है ?

    क्या शाहरुख़ खान की रईस सच में एक गैंगस्टर की असल ज़िन्दगी पर आधारित है ?

    नमस्ते दोस्तों 

    आज में आपसे कुछ लोगों के बारे में बात करना चाहूंगा ! ये वही लोग हैं जो इन्टरनेट पे पैसा कमाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं ! इनमे पैसा कमाने की इतनी भूख होती है की ये एक बार सोचते भी नही हैं की ये क्या करने जा रहे हैं ! ये वही लोग हैं जो सोनम गुप्ता बेवफा है जैसी bakchodi फैलाते हैं , ये वही लोग हैं जो बिना किसी reason के बांग्लादेश के एक साधारण से लड़के को बांग्लादेश का सुपरस्टार बोलकर उसे ट्रोल कर देते हैं ,ये वही लोग हैं जो बिना reason के एक पाकिस्तानी चाय वाले और नेपाली तारकारीवाली को फेमस कर देते हैं ! इन लोगो को बस अपनी स्टोरी बेचने से मतलब होता है और कुछ नहीं !
    आज कल ऐसे ही लोगो ने एक नयी BAKCHODI फैलाई हुई है की SHAH RUKH KHAN  की मूवी  RAEES एक REAL लाइफ GANGSTER की STORY पे BASED है ! जी हाँ , इन लोगो का कहना है की रईस मूवी रियल लाइफ गैंगस्टर रशीद लतीफ़ पे BASED है जो 80S में गुजरात का बोहोत बड़ा गुंडा था , जिसने गुजरात में दंगे कराए , जिसने कई बम ब्लास्ट कराए , जो देश में RDX लाया , जिसकी दोस्ती देश के सबसे बड़े दुश्मन DAWOOD से थी I ये लोग कह रहा हैं की ऐसे गैंगस्टर जिसने इतने गंदे काम किए उसे इस मूवी में एक हीरो की तरह दिखाया है और इस मूवी में इस गैंगस्टर को भट अच्छा दिखाया है लेकिन ये सच्चाई नहीं है I  इसके लिए रईस की पूरी टीम को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए I 
    ऐसे लोगों को ना मई दिल से SALUTE करता हु की इन लोगो को देश का कितना ख्याल है ! ऐसे लोगो की वजह से ही देश तर्रक्की कर रहा है !बस यही तो हैं जो देश में कोनसी मूवी रिलीज़ होनी चाहिए और कोनसी नहीं इसका अच्छे से ध्यान रखते हैं ,बाकी सेंसर बोर्ड तो पागल है ! सेंसर बोर्ड तो देश द्रोही है जो ऐसी मूवीज को रिलीज़ होने से रोकता नहीं है ! इनके मुताबिक देश की आधी जनता पागल है जो इस मूवी को पैसे खर्च करके हॉल पे देखने गयी ! इनके मुताबिक वो क्रिटिक पागल हैं जो इस मूवी की इतनी तारीफ़ कर रहे हैं !
    ऐसे लोगो को कुछ भी समझाना भैंस के आगे बीन बजाने के बराबर होता है लेकिन फिर भी में इन लोगो से बस एक बात कहना चाहूंगा की जब मूवी देखा करो तो एक बार मूवी की शुरुआत  में उसका disclaimer आँखें खोल के अच्छे से पड़ लिया करो ! रईस मूवी के DISCLAIMER में साफ़ साफ़ लिखा हुआ है की ये फिल्म किसी की भी असल ज़िन्दगी पर BASED नहीं है , ये मूवी पूरी तरह FICTIONAL है !
    मैं बस आप लोगो से यही गुज़ारिश करना चाहूंगा की आप ऐसे लोगो की कही गयी बात को ज़्यादा महत्व ना देकर रईस मूवी के किरदारों के काम को महत्व दें ! किसी मूवी को देखना या ना देखना उसके काम को देखकर तय किया जाता है नाकि ऐसे बेकार के तथ्यों से  
    धन्यवाद 
    जय हिन्द 
    जय भारत
    वंदे मातरम 

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel