• Breaking News

    फिल्लौरी ट्रेलर रिव्यु / कहानी अनुमान / कमाई अनुमान , नाम शबाना ट्रेलर रिव्यु / पूरी कहानी अनुमान / कमाई अनुमान , बद्रीनाथ की दुल्हनिया ट्रेलर रिव्यु / पूरी कहानी अनुमान / कमाई अनुमान / फिल्म अनुमान , क्या 2019 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे ?

    Header Ads

    Saturday, 11 February 2017

    फिल्लौरी ट्रेलर रिव्यु / कहानी अनुमान / कमाई अनुमान

                                              image source -: google.com
    आज हम बात कर रहे हैं फिल्लौरी फिल्म की ! इस फिल्म का ट्रेलर आया 5 / 02 / 2017 को और ये फिल्म रिलीज़ हो रही है 24 / 03 / 2017 को ! फिल्म में अनुष्का शर्मा , दिलजीत दोसांझ , सूरज शर्मा हैं ! फिल्म के डायरेक्टर अनशई लाल हैं ! फिल्लौरी अनशई लाल के डायरेक्शन की पहली फिल्म है ! इससेपहले वो चक़ दे इंडिया , दोस्ताना , हाउसफुल जैसी फिल्मो के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं !
    तो बात करते हैं ट्रेलर की , ट्रेलर में सूरज शर्मा की एक्टिंग बोहोत बेहतरीन लग रही है ! अनुष्का शर्मा के एक्सप्रेशंस भी अच्छे लग रहे हैं ! एक भूत की भूमिका में अनुष्का का काम भी अच्छा लग रहा है ! दिलजीत दोसांझ तो हैं ही बेहद बढ़िया एक्टर ! इस फिल्म  में भी दिलजीत की एक्टिंग बेहतरीन होने वाली है !  ट्रेलर देख के लगता है फिल्म के डायरेक्टर लोगो से एक सस्पेंस बनाके के रखना चाहते हैं   ! डायरेक्टर नहीं चाहते की लोग ट्रेलर से ही फिल्म की पूरी कहानी का अनुमान लगा ले! बाकी ट्रेलर बेहद बेहतरीन बनाया गया है ! आप जब ट्रेलर देखेंगे तो आपको मनन से अपने आप आवाज़ आएगी की ये फिल्म एक बार तो हॉल में जाकर देखनी ही चाहिए ! फिल्म में कॉमेडी भी है , लव स्टोरी भी है , और शायद कुछ सीन्स  एक्शन भी देखने को मिल सकता है!
    तो हम ये कह सकते हैं की फिल्म फुल एंटरटेनमेंट है ! आप इस फिल्म से बोर हो ही नही सकते 
    इस ट्रेलर को हम देंगे 5 से 4 नंबर

    ट्रेलर आप यह से देख सकते हैं 
                                                         source -; https://www.youtube.com/watch?v=uCTr7MGFK0U
    कहानी अनुमान 
    इस फिल्म में एक लड़का है जिसकी रिश्ता एक लड़की के साथ तय होता है ! पंडित को बुलाया जाता है कुण्डलिया मिलवाने के लिए तो पंडित कुंडली देख कर बताता है की लड़का बोहोत भरी मांगलिक है और उसकी शादी इस लड़की के साथ तब तक नहीं हो सकती जब तक ये एक पेड़ से शादी नहीं कर लेता और उसकी शादी एक पेड़ से करा दी जाती है ! उसी दें के बाद से लोडके को एक लड़की का भूत दिखना चालु हो जाता है और उससे बात करने पे उसे पता चलता है की जिस पेड़ से उसकी शादी हुई है वो भूत उसी पेड़ पे रहता था ! इन्ही सब सियापे के बीच लड़के और लड़की की शादी हो जाती है ! इसके बाद लड़की को भी उस भूत के बारे में पता चलता है तो वो भूत से पूछती है की आपकी आत्मा को शांति क्यों नहीं मिल रही ,क्या आपका कोई काम अधूरा रह गया है जिसे आपको पूरा करना है ! तब वो भूत अपनी पूरी कहानी बताती है ! कहानी कुछ ऐसी है की भूत जब ज़िंदा थी तो उसका नाम शशि था और उसके ही गांव में एक लड़का भी रहता था जो अपने गाने के लिए पुरे गांव में मशहूर था ! वो एक पेड़ के नीचे खड़ा होकर अक्सर  लोगों को अपना गाना सुनाया करता था ! शशि ने जब उसको देखा तो देखते ही प्यार हो गया और उस लड़के को भी शशि से प्यार था ! दोनों रोज एक दूसरे से मिलने लगे लेकिन एक दिन लड़के को किसी काम के लिए गांव छोड़कर जाना पड़ता है और वो शशि से वादा करता है की वो उसके पास वापस पक्का आएगा लेकिन कई साल बीतने के बाद भी उसका ना तो कोई जवाब आता है और ना ही वो खुद वपाद आता है ! लेकिन शशि अब भी उम्मीद में है को वो वापस आएगा ! इसी बीच शशि के घरवाले उसे किसी और से शादी करने के लिए जोर डालते हैं लेकिन वो मन कर देती है और कहती है की वो शादी करेगी तो उसी से ही करेगी वार्ना नहीं करेगी ! लेकिन लड़का वापस नहीं आता ! इस सब से परेशान होकर शशि अपनी जान उसी पेड़ के पास ले लेती है जहां वो लड़का अपना गाना गया करता था और हमेशा के लिए उसकी आत्मा उसी पेड़ पर रह जाती है ! यही शशि की आत्मा का अधूरा काम भी होता है की पता लगाना की वो उसके पास वापस क्यों नहीं आया ! ये पूरी कहानी सुनकर पति पत्नी मिलकर उसके इस काम को पूरा करने का निर्णय लेते हैं और इसमें लग जाते हैं!
    अब अंत में क्या होता है यह एक सस्पेंस है जो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा 

    कमाई अनुमान 
    60 - 70 करोड़ 

    जय हिन्द 
    जय भारत 

    वन्दे मातरम 

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel