• Breaking News

    फिल्लौरी ट्रेलर रिव्यु / कहानी अनुमान / कमाई अनुमान , नाम शबाना ट्रेलर रिव्यु / पूरी कहानी अनुमान / कमाई अनुमान , बद्रीनाथ की दुल्हनिया ट्रेलर रिव्यु / पूरी कहानी अनुमान / कमाई अनुमान / फिल्म अनुमान , क्या 2019 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे ?

    Header Ads

    Friday, 10 February 2017

    बद्रीनाथ की दुल्हनिया ट्रेलर रिव्यु / पूरी कहानी अनुमान / कमाई अनुमान / फिल्म अनुमान

    image source-: google.com

    आज हम एक ऐसे मूवी के ट्रेलर को रिव्यु करने वाले हैं जो  पार्ट 2 है ११ जुलाई 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया का !
    हांजी हम बात कर रहे हैं बद्रीनाथ की दुल्हनिया के ट्रेलर की
    ट्रेलर के पहले सीने में आलिया और वरुण धवन को दिखाते हुए बैकग्रॉउंड में एक पुराण गाना बजता है फिर उसके बाद वरुण धवन अपने आपको कॉमिक अंदाज में इंट्रोडयूस करते हैं ! वरुण का नाम इस फिल्म में बद्रीनाथ बंसल है ! आलिया का नाम इस फिल्म में वैदेही त्रिवेदी है! फिल्म के किरदारों की बोली और फिल्म में दिखाई गयी लोकेशन से पता चलता है की फिल्म की स्टोरी उत्तर प्रदेश की है ! ट्रेलर में कुछ अलग नहीं है , जैसा एक बॉलीवुड मूवी के ट्रेलर को होने चाहिए ये वैसा ही है ! मूवी के ट्रेलर को देख के साफ़ पता चल रहा है की मूवी का बजट कुछ ख़ास ज़्यादा नहीं है! पुरे ट्रेलर में कॉमेडी को ज़्यादा महत्व दिया गया है ! ट्रेलर अंत में में थोड़ा सीरियस होता है लेकिन वो बोहोत काम समय के लिए है ! ट्रेलर को बोहोत ज़्यादा एंटरटेनिंग बनाने की पूरी कोशिश की गयी है !
    इस ट्रेलर को हम 5  में से देंगे 2.50 नंबर !

    ट्रेलर को यहाँ पर देखे -:

    कहानी अनुमान -:

    तो फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से हो सकती है -:

    एक लड़का है बद्रीनाथ बंसल और एक लड़की है वैदेही त्रिवेदी ! दोनों एक ही शहर की रहने वाले हैं ! बद्रीनाथ बंसल के घरवाले किसी मेट्रीमोनियल के द्वारा लड़की के घर अपने लड़के का रिश्ता भेजते हैं ! लड़का अनपढ़ है ! लड़के को लड़की बोहोत पसंद है ! लडकी अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है और घर से बाहर रहती दिल्ली में हॉस्टल में रहती है ! जब उस लड़की को पता चलता है की उसके घर पर उसके लिए रिश्ता आया है वो भी एक अनपढ़ लड़के का तो उसे घुस्सा आता है तो वो किसी तरह रिश्ता तुड़वाने के लिए लड़के से इन्टरनेट पे कांटेक्ट करती है और उसे डराने धमकाने लगती है ! लड़का भी ढीठ की तरह लड़की के पीछे पद जाता है और दिल्ली उससे मिलने पहुच जाता है! मिलने के बाद दोनों में दोस्ती होजाती है और फिर प्यार भी हो जाता है और दोनों रोज एक साथ घूमते भी हैं ! ट्रेलर में कुछ देश से बाहर के भी सीन हैं ! शायद उनकी शादी भी पक्की हो जाती है !
    सब कुछ ठीक चल रहा होता की अचानक लड़के से कुछ गलती हो जाती है जिससे लड़की को लगता है की ये उसकी इज़्ज़त नहीं कर रहा है और दोनों में लड़ाई हो जाती है ! पता नहीं कैसे पर मूवी के अंत में लड़के को अपनी गलती का एहसास हो जाता है और लड़की को शादी के लिए प्रपोज़ करता है और लड़की हाँ कर देती है !

    कहानी बहूत साधारण ही होने वाली है ! अगर आपको फुल मसाला कॉमेडी के साथ लव स्टोरी का तड़का पसंद है तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं ! आप इस फिल्म को देखकर बोर तो नहीं होने वाले हो
    एक्टिंग -:
    ट्रेलर में देख के पता चल रहा है की आलिया की एक्टिंग धमाकेदार होने वाली है !
    वरुण धवन की एक्टिंग में कुछ अलगपन नहीं दिखाई दे रहा पर फिर भी उनकी एक्टिंग भी अछि होने वाली है !

    कमाई अनुमान -:


    80 - 90 करोड़

    जय हिन्द
    जय भारत 

    वंदे मातरम


    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel